दबाव नहीं झेल पाई सीवर लाइन, अब सड़क धंसी, निगम हेरिटेज आयुक्त और आलाधिकारी पहुंचे
भारी भीड़-भाड़ वाला इलाका होने से लोगों में अचानक हुए गड्डे से हलचल मच गई
मॉनसून के दौरान बारिश का पानी शहर के नालों के स्थान पर सीवर लाइनों में बह रहा है।
जयपुर। मॉनसून के दौरान बारिश का पानी शहर के नालों के स्थान पर सीवर लाइनों में बह रहा है और यह सीवर लाइन भारी पानी का दबाव नहीं झेल पा रही है, तो कही सड़कें भी पानी का दबाव नहीं झेल पा रही है और कभी भी दम तोड़ देती है। ऐसा ही मामला जयपुर जंक्शन के पास अजमेर पुलिया के नीचे सीवर लाइन लीकेज होने से सड़क धंस गई और सड़क पर गहरा गड्डा हो गया। भारी भीड़ भाड़ वाला इलाका होने से लोगों में अचानक हुए गड्डे से हलचल मच गई। अजमेर पुलिया के नीचे रेलवे जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ ही जयपुर मेट्रो के यात्रियों का भी आवागमन नियमित रूप से होता है। इसके साथ ही यहां से निजी बसों का संचालन होने से भी नियमित रूप से यातायात दबाव के साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ बनी रहती है। सीवर लाइन लीकेज होने से सड़क पर गहरा एवं बड़ा गड्डा होने के बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल के साथ ही अन्य आला अधिकारी भी मोके पर पहुंचे और सीवर लाइन की मरम्मत का काम शुरु करवाया।
मौके पर मिट्टी के कट्टे लगाकर सड़क के कटाव को भी रोका गया। इसी प्रकार नगर निगम कार्यालय के पास सड़क धंसने ने निगम ग्रेटर की सीवर जैटिंग मशीन ही धंस गई। मालवीय नगर जोन एक्सईएन एमएम शर्मा ने बताया कि सड़क पर बिजली की लाइन डाली गई थी और बारिश के पानी से सड़क धंस गई। रोड को सही कराने के लिए बिजली विभाग एवं जेडीए के अधिकारियों को सूचना दे दी गई और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले विधानसभा के पास सड़क धंसने से गाड़ियां उसमें फंस गई थी अब उससे कुछ दूरी पर फिर से सड़क धंस गई।

Comment List