राजस्थान में विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना को मिल रही रफ्तार, इसी माह पूरे होंगे 97 गोदाम
डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही
देश की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के तहत राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है।
जयपुर। देश की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के तहत राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 500 मीट्रिक टन क्षमता के कुल 135 गोदामों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से 97 गोदामों का निर्माण कार्य जुलाई माह के अंत तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इन गोदामों को किराए पर देकर प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को अतिरिक्त आय का स्रोत मिलेगा, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। साथ ही, प्रदेश में अब तक 3,808 पैक्स का उन्नयन प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में किया जा चुका है, जहां शीघ्र ही मृदा परीक्षण, कृषक प्रशिक्षण और मौसम पूर्वानुमान जैसी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, राज्य की 5,286 पैक्स अब कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रही हैं, जिनके माध्यम से अब तक लगभग 40,000 ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

Comment List