जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल : बारिश के आसार नहीं, तापमान भी बढ़ा
प्रदेश में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं
प्रदेश में मानसून का दौर कुछ दिनों के लिए धीमा पड़ गया है। इसके चलते अधिकांश जिलों में मौसम साफ है या फिर आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं
जयपुर। प्रदेश में मानसून का दौर कुछ दिनों के लिए धीमा पड़ गया है। इसके चलते अधिकांश जिलों में मौसम साफ है या फिर आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। बारिश का दौर थमने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। इधर राजस्थान के अलवर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं प्रदेश में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। 23 से 25 जुलाई तक राज्य में मौसम ड्राय रहेगा। 27 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होने साथ ही प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है। कई शहरों में बारिश नहीं होने से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अब आगे क्या
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में फिर बढ़ोतरी होने के आसार है। इस दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश व भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List