अगले कुछ दिन बारिश के कोई आसार नहीं, तापमान 38 डिग्री के पार पहुंचा
कुछ समय और उत्तरी दिशा रहने का अनुमान
वहीं 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के एरिया) में बारिश होने कम संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में अगस्त का महीना मानसून की बेरुखी का शिकार हो सकता है। ऐसे में सामान्य से कम बारिश अगस्त में होने की प्रबल संभावना है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आगामी सप्ताह मानसून के कमजोर रहने और 15 अगस्त बाद ही एक्टिव होने और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया-अभी मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल, उत्तराखंड से होकर गुजर रही है।
ये अभी कुछ समय और उत्तरी दिशा रहने का अनुमान है। इस कारण राजस्थान में अगले एक सप्ताह और बारिश का दौर कमजोर रहने की संभावना है। वहीं 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के एरिया) में बारिश होने कम संभावना है। इधर आज शुक्रवार को भी मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है। राज्य के सभी जगह मौसम शुष्क रहा और धूप रही। जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा।

Comment List