100 मीटर लम्बी सुरंग खोदकर दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में डकैती का प्रयास करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
विद्याधर नगर थाना इलाके में अम्बाबाड़ी सब्जी मंडी स्थित दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने के लिए 100 मीटर लम्बी सुरंग खोदने वाले तीन बदमाशों और शरण देने वाले एक समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में अम्बाबाड़ी सब्जी मंडी स्थित दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने के लिए 100 मीटर लम्बी सुरंग खोदने वाले तीन बदमाशों और शरण देने वाले एक समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रिजवान उर्फ अरबाज बहेडी बरेली यूपी, सलीम उर्फ पप्पू सैलानी व अमन खान ओल्ड सिटी बरेली और राशिद हुसैन मलाड वेस्ट मुम्बई के रहने वाले है। बदमाश धारावी कच्ची बस्ती मुम्बई में फरारी काट रहे थे। डीसीपी (नोर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि बदमाशों ने अम्बाबाडी सब्जी मंडी स्थित दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने के लिए फाइनेंस और खाद बीज का काम करने के लिए एक दुकान किराए पर ली थी। उक्त दुकान के बेसमेंट से जमीन में 100 मीटर लम्बी सुरंग खोद ली थी। लेकिन 23 जनवरी को मंडी परिसर में आलू से भरा ट्रक धंसा तो सुरंग का पता चला गया। उसके बाद पुलिस ने बदमाशों के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद अन्य बदमाशों के नाम सामने आए। वारदात के बदमाश अन्य बदमाश आगरा, दिल्ली, कोटा, उन्नाव, सूरत, बडौदरा, अहमदाबाद से होकर मुम्बई पहुंच गए। यहां पर बदमाश धारावी कच्ची बस्ती में परिचित राशिद हुसैन के पास फरार काट रहे थे। तकनीकी आधार पर पुलिस की टीमों ने इनका पीछाकर यहां से पकड़ लिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था। बदमाश रिजवान के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी के यूपी में छह प्रकरण दर्ज है। यह गांव से एक साल से फरार चल रहा था।
क्राइम सीरियल देखकर जल्द करोड़पति बनना चाहते थे
डीसीपी डोगरा ने बताया कि बदमाश जयपुर में वारदात कर जल्द करोडपति बनान चाह रहे थे। इसके लिए मुख्य सूत्रधार रिजवान ने अन्य बदमाशों को जयपुर में बुलाकर वारदात करने पर लाखों रुपए देने का लालच दिया था। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए सोशल साइट्स पर पुलिस से बचने के सीरियल देखखे थे। रिजवान पूर्व में बैंक में केवाईसी का काम करता था। यहां आने वाले ग्राहको के दस्तावेज से इसने कई सिम जारी करवा ली और खुद व साथियों को दे दी। सभी बदमाश यहां पर फर्जी दस्तावेज और नाम-पते बदलकर रह रहे थे।

Comment List