एसआई भर्ती में तीन और गिरफ्तार : कटारा के सहयोगी कुन्दन की बेटी, भतीजा और भतीजी को पकड़ा
इस मामले में 116 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है
इन लीक पेपर से तैयारी कर तीनों ने लिखित परीक्षा देकर पास की, लेकिन तीनों ही फिजिकल में फेल होने से अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित दर्ज मुकदमे में गुरुवार को पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुन्दन कुमार पण्ड्या की बेटी रिद्धी पण्ड्या, भतीजा नैतिक पण्ड्या और भतीजी नेहा पण्ड्या को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने तत्कालीन आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से लिखित परीक्षा से पूर्व प्राप्त किए लीक प्रश्न उत्तर प्रकरण में गिरफ्तार कुन्दन कुमार पण्ड्या निवासी सागवाड़ा डूंगरपुर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्यालाघाटा पालवड़ा डूंगरपुर से लेकर अपनी बेटी रिद्धी पण्ड्या और अपने भाई लोकेन्द्र पण्ड्या निवासी टामटीया डूंगरपुर के पुत्र नैतिक पण्ड्या और भाई की पुत्री नेहा पण्ड्या को उपलब्ध करवाए थे।
इन लीक पेपर से तैयारी कर तीनों ने लिखित परीक्षा देकर पास की, लेकिन तीनों ही फिजिकल में फेल होने से अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया। इस पर टीम ने जांच कर गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में 116 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Comment List