हरियाली को बढ़ावा देने जल संसाधन विभाग करेगा पौधारोपण, 22 करोड़ की लागत से लगेंगे 4 लाख पौधे
17 जिलों में करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे
जल संसाधन विभाग ने अगले माह से प्रदेशभर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाने की योजना तैयार की है।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने अगले माह से प्रदेशभर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाने की योजना तैयार की है। 'मिशन हरियाली राजस्थान' के तहत 17 जिलों में करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों को खासतौर से 200 से अधिक बांधों के आसपास और केनाल किनारे लगाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाना और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। अकेले बीसलपुर डिवीजन में ही 64 लाख रुपए की लागत से फलदार और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। जल संसाधन विभाग नर्सरियों में तैयार किए गए पौधों को उपयुक्त स्थानों पर रोपित कर उनकी नियमित देखरेख की भी व्यवस्था की जा रही है। यह पहल पर्यावरण सुधार, जल स्रोतों की सुरक्षा और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। विभाग का लक्ष्य है कि यह अभियान हरित राजस्थान की ओर सार्थक पहल साबित हो और प्रदेश को हराभरा बनाया जा सके।

Comment List