डिस्कॉम : अभियंताओं-बाबुओं का ज्ञान परखने को लिखित परीक्षा ली, कागज पर प्रश्न लिखकर दिए और जवाब मांगे गए
निगम को कंज्यूमर फ्रेंडली बनाने की एक पहल
पहली बार हुई परीक्षा में दो प्रश्न पत्र हल करवाए गए। एक्सईएन के लिए 10, एनईएन और कंज्यूमर क्लर्क के लिए कॉमर्शियल 20 प्रश्न तैयार किए गए।
जयपुर। लोड बढ़ाने, कनेक्शन, नाम बदलने जैसी सेवाएं आमजन को सुगमता से प्रदान करने के लिए डिस्कॉम्स चेयरमैन ने गुरुवार को विद्युत भवन में जयपुर शहर के दोनों सर्किलों के एक्सईएन, एईएन और उपभोक्ता शाखा के लिपिकों की नियमों संबंधी जानकारी की लिखित परीक्षा ली। सभी को कागज पर प्रश्न लिखकर दिए और जवाब मांगे गए। दरअसल आमजन में यह शिकायत रहती है कि सब डिविजन कार्यालयों में कनेक्शन और लोड बढ़ाने के नाम पर अलग-अलग दस्तावेज मांगे जाते हैं।
चेयरमैन डिस्कॉम्स ने बिजली निगमों के टीसीओएस नियमों के आधार पर आमजन से जुड़ी सेवाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में 73 अधिकारियों की परख ली। दो प्रश्न पत्र करवाए गए हल: पहली बार हुई परीक्षा में दो प्रश्न पत्र हल करवाए गए। एक्सईएन के लिए 10, एनईएन और कंज्यूमर क्लर्क के लिए कॉमर्शियल 20 प्रश्न तैयार किए गए। डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि यह निगम को कंज्यूमर फ्रेंडली बनाने की एक पहल है।

Comment List