आज जयपुर सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट : झालावाड़ में चार इंच से ज्यादा बारिश तीन बच्चे एनीकट में डूबे, 2 शव मिले
धौलपुर, करौली, अलवर सहित कई जिलों में हुई अच्छी बरसात, जयपुर में बूंदाबांदी
बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम और ट्रफ लाइन की स्थिरता से राजस्थान में लगातार बरसात जारी है
जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम और ट्रफ लाइन की स्थिरता से राजस्थान में लगातार बरसात जारी है। शनिवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में मानसून एक्टिव रहा। यहां झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ के सुनेल में सामिया गांव के एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है। वहीं धौलपुर के सैंपऊ में 50, भरतपुर के नगर में 38, बांसवाड़ा के सलोपत में 35, अलवर के थानागाजी में 50, गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 31 और उदयपुर में 36 मिमी बरसात हुई। इन जिलों के अलावा सिरोही, चित्तौड़गढ़, करौली, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शनिवार को रिमझिम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट रही और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में रविवार को 12 जिलों में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है।
दक्षिण-पश्चिमी भागों में आज भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में 13 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 14 जुलाई के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने के आसार है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
टोंक के बीसलपुर बांध में शनिवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में तीन सेमी पानी की आवक हुई है। बांध का जल स्तर बढ़कर 313.93 आरएल मीटर हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।

Comment List