आज बरसेंगी 'आस' की बूंदें : रामगढ़ बांध पर होगी कृत्रिम बारिश, कार्यक्रम में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा होंगे शामिल
मौसम वैज्ञानिक पहले करेंगे ड्रोन टेस्टिंग
ब्लॉक स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों के पास कृषि विभाग की ओर से कोई दिशा निर्देश नही आए हैं।
जमवारामगढ़। रामगढ़ बांध को भरने की कवायद के तहत कृत्रिम बरसात कराने के लिए अमेरिकन कम्पनी एक्सल-1 मंगलवार को कृत्रिम बरसात कार्यक्रम का डेमो देगी। जानकारी के अनुसार कम्पनी ने कृषि एंव उद्यानिकी विभाग से देश में पहली बार ड्रोन व एआई तकनीक से कृत्रिम बरसात कराने का एमओयू किया है।
मौसम वैज्ञानिक पहले करेंगे ड्रोन टेस्टिंग
कम्पनी सूत्रों ने बताया कि कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीना रामगढ़ बांध पर दोपहर 2 बजे कृत्रिम बरसात कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री हवन के साथ ड्रोन की पूजा अर्चना करेंगे। कम्पनी के मौसम वैज्ञानिक तथा जलवायु विशेषज्ञ तथा इंजिनियर कार्यक्रम से पूर्व ड्रोन टेस्टिंग भी करेंगे। कम्पनी मौसम,जलवायु,आद्रता, नमी व बादलों सहित विभिन्न आवश्यक स्टडी करेगी। कृत्रिम बरसात का कार्यक्रम व उद्घाटन पूरी तरह से कम्पनी की ओर से किया जा रहा है। कम्पनी ने ही उपखंड अधिकारी को पत्र देकर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ब्लॉक स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों के पास कृषि विभाग की ओर से कोई दिशा निर्देश नही आए हैं।
यह देश का पहला मामला
कृत्रिम बरसात को लेकर विधायक महेंद्र पाल मीणा ने बताया कि ड्रोन द्वारा बरसात करवाने का यह देश का पहला मामला है। इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम को रामगढ़ बांध पर टैंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। कृत्रिम बरसात क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

Comment List