जयपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी ट्रेन : श्रद्धा, सेवा और सम्मान की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
अगले चरण के लिए 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
योजना के अगले चरण के तहत देवस्थान विभाग ने फिर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिसके तहत विभाग की वेबसाइट पर 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना संचालित की जा रही है, जो सेवा और सम्मान का उत्कृष्ट उदाहरण है। बजट घोषणा के अनुरूप इस बार कुल 56 हजार वरिष्ठजन को तीर्थयात्रा का अवसर मिलेगा, जिनमें से 50 हजार को एसी ट्रेन और 6 हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गत 6 जून को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया था। योजना के तहत प्रथम वातानुकूलित राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एसी ट्रेन से वरिष्ठ नागरिकों ने रामेश्वरम एवं मदुरई के तीर्थ स्थलों की यात्रा की। योजना के तहत 23 जुलाई बुधवार को भी एक अन्य ट्रेन जयपुर से रामेश्वरम् के लिए रवाना हो रही है।
तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन भी होगा आवेदन
योजना के अगले चरण के तहत देवस्थान विभाग ने फिर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिसके तहत विभाग की वेबसाइट पर 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे यात्री जिनका चयन विगत वर्षों में हो गया और वे स्वेच्छा से यात्रा पर नहीं गए, उन्हें इस बार शामिल नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जिला स्तर पर कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी। यात्रा के लिए 100 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। चुने गए पात्र लोगों को यात्रा पर भेजा जाएगा। एक ट्रेन में 800 वरिष्ठ जन यात्रा कर सकेंगे।
15 रेलमार्गों से लगभग 40 तीर्थस्थलों के हो सकेंगे दर्शन
योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा के माध्यम से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं रेल यात्रा के 15 रेलमार्गों के जरिए लगभग 40 तीर्थस्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान बुजुर्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और सहयात्रियों के साथ गरिमामयी व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाता है।

Comment List