नाहरगढ टाइगर सफारी में पर्यटकों को हुए बाघिन के दीदार, मोर पर किया हमला
यहां पर्यटकों को करीब 45 मिनट की सफारी कराई जा रही है
बाघिन भी झाड़ियों में लुकाछुपी करती दिखाई दी। सफारी में बाघिन ने मोर पर घात लगा हमले की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।
जयपुर। नाहरगढ टाइगर सफारी से अच्छी सूचना मिली है। 2.15 बजे पहली गाड़ी करीब 11 पर्यटकों को लेकर सफारी के लिए गई। इस दौरान पर्यटकों को बाघिन भक्ति के दीदार हुए। बाघिन भी झाड़ियों में लुकाछुपी करती दिखाई दी। सफारी में बाघिन ने मोर पर घात लगा हमले की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि पर्यटकों को करीब 45 मिनट की सफारी कराई जा रही है। सफारी के लिए प्रति पर्यटक करीब 254 रुपए शुल्क लगेगा। पर्यटकों को यहां आकर नाहरगढ़ जैविक उद्यान, लायन सफारी, एग्जोटिक उद्यान के साथ ही अब टाइगर सफारी का भी मौका मिलेगा।
Tags: tourists
Related Posts
Post Comment
Latest News
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
12 Dec 2024 15:43:36
बाघिन 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में रहकर जंगल के तौर-तरीके सीखेंगी।
Comment List