ई-रिक्शा, झूलते तार, पार्किंग और सीवरेज की समस्याओं पर व्यापार महासंघ ने जताई चिंता
हेरिटेज नगर निगम सीईओ ने दिया समाधान का आश्वासन
व्यापारिक क्षेत्रों में सीवरेज लाइन की समस्या को शीघ्र हल कर नियमित सफाई कराई जाए।
जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ की बैठक बुधवार को हेरिटेज नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निधि पटेल के साथ आयोजित हुई। बैठक में शहर के व्यापारिक क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि नगर निगम से मिले सहयोगात्मक आश्वासन से व्यापारियों में उम्मीद जगी है और यदि प्रशासनिक सहयोग यूं ही बना रहा, तो बाजारों की दशा में निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा।
सीईओ ने दिए निर्देश : सीईओ निधि पटेल ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र यादव और सतर्कता आयुक्त पुष्पेन्द्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे: व्यापारियों ने कहा कि वाहनों के लिए पहले एक घंटे की पाकिंर्ग नि:शुल्क हो और टू-व्हीलर पर शुल्क नहीं लगे। अतिक्रमणस्थाई रूप से हटे, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और कचरा डिपो को हटाया जाए। बाजारों में बेतरतीब दौड़ते ई-रिक्शा की संख्या पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई गई। बाजारों में झूलते हुए बिजली के तारों को तत्काल हटाने की मांग की गई। पुरानी इमारतों के बरामदों की मरम्मत, विशेषकर इंदिरा बाजार में प्राथमिकता से करवाई जाए। व्यापारिक क्षेत्रों में सीवरेज लाइन की समस्या को शीघ्र हल कर नियमित सफाई कराई जाए। बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के पहले तल पर पाकिंर्ग को जल्द शुरू किया जाए।
बैठक में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि
अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बज, कैलाश मित्तल, राजेंद्र गुप्ता, मनीष खुटेंटा, प्रकाश सिंह, नीरज लुहाडिया, भूपत राय कांटे वाला, अमित जोशी, कमल हसनी, अतुल गांधी, गुलाबचंद श्रीमाली, ओमप्रकाश जायसवाल, फैजान अहमद, विष्णु शर्मा और अचल जैन मौजूद रहे।

Comment List