दस माह पहले लापता दो बच्चियां लखनऊ बालिका गृह में मिलीं
गुमशुदा और नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान
रात करीब 11 बजे बच्चों को भूख लगी तो स्टेशन के बाहर खाना लेने के लिए दोनों बच्ची चली गईं।
जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने 10 माह से गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं (एक की 14 वर्ष और दूसरे की पांच साल) को बरामद किया है। इन दोनों को तलाशने के लिए पुलिस अधीक्षक जीआरपी की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एसपी जीआरपी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी अजमेर में गुमशुदा और नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दस माह से लापता दो नाबालिग बच्चियों को तलाशा गया है। सिंह ने बताया कि नौ जनवरी 2025 को परिवादिया शबाना निवासी हसीनपुरवा बिजनौर लखनऊ ने अपने पति हासिम के साथ थाने में रिपोर्ट दी कि वह मजदूरी करने के लिए जयपुर में आती रहती है। वे अंगूठी नगीना खरीदने और बेचने का काम करते हैं। इस कार्य के लिए 18 अक्टूबर, 2024 को बच्चों समेत जयपुर आए थे।
रात करीब 11 बजे बच्चों को भूख लगी तो स्टेशन के बाहर खाना लेने के लिए दोनों बच्ची चली गईं। ये दोनों बच्चियां रेलवे स्टेशन हसनपुरा गेट नम्बर- एक प्लेटफार्म के बाहर से गुम हो गईं। इस रिपोर्ट पर थाना प्रभारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। टीम ने सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, विभिन्न सरकारी एंव गैर सरकारी बालिकाओं संस्थाओं में तलाश किया। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली में सरकारी एवं गैर सरकारी बालिका संस्थाओं से जानकारी जुटाई गई तो दिल्ली की आश गृह बालिका संस्था में बच्चियों के होने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने दिल्ली में जानकारी ली तो पता चला कि दोनों बच्चियों को बालिका गृह लखनऊ उतरप्रदेश भेज दिया है। इस पर टीम ने दोनों बच्चियों वहां से बरामद कर लिया।

Comment List