वृद्ध महिलाओं को ऑटो में बैठाकर लूटते थे जेवर : गैंग के मुख्य सरगना सहित दो जने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार, वारदातों को अंजाम देने के बाद मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते
आरोपी माता रानी से मन्नत मांग कर वादात करते
वृद्ध महिलाओं को ऑटो में बैठाकर जेवर लूटने वाली गुजराती गैंग के मुख्य सरगना समेत दो जनों को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया। आरोपी मुरलीपुरा, विधायकपुरी, नारायण सिंह सर्किल व अन्य स्थानों पर वारदात कर चुके हैं। आरोपी माता रानी से मन्नत मांग कर वादात करते हैं और वारदातों को अंजाम देने के बाद मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते।
जयपुर। विधायक पुरी थाना पुलिस ने सोमवार को वृद्ध महिलाओं को ऑटो में बैठाकर जेवर लूटने वाली गुजराती गैंग के मुख्य सरगना समेत दो जनों को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुरलीपुरा, विधायकपुरी, नारायण सिंह सर्किल व अन्य स्थानों पर वारदात कर चुके हैं। आरोपी माता रानी (जोगमाता) से मन्नत मांग कर वादात करते हैं और वारदातों को अंजाम देने के बाद मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। आरोपियों ने दिल्ली में रघुवीर नगर स्थित 25 गज कच्ची बस्ती में ठिकाना बना रखा था। इस बस्ती में करीब 50 प्रतिशत लोग गुजराती रहते हैं। थानाप्रभारी बीएल मीना ने बताया कि एक जुलाई 2025 को वृद्धा संगीता नन्दवानी (66) ने रिपोर्ट दी कि 30 जून 2025 को वह अपने बेटे के साथ अमरापुर मंदिर दर्शन करके वापस अपने घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठी थी। इसमें दो अन्य सवारियां भी थीं। वह ऑटो में बैठकर कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि एक अन्य व्यक्ति ने ऑटो रुकवाया और ऑटो में बैठ गया।
उसके बाद फिर से ऑटो कुछ ही दूर चला था कि ऑटो में बैठे तीनों व्यक्तियों ने अपने हाथों से उसके सिर पर मारा और उसके सीधे हाथ के गोल्ड के दो कंगन 60 ग्राम के छीनकर भाग गए। 1 जुलाई को दूसरी परिवादिया हेमलता वासवानी उम्र 56 ने भी ऑटो सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गिरफ्तार गोविन्द राजकोटिया एवं अश्विन मीठापुरा से जांच की तो खुलासा हुआ कि जयपुर, दिल्ली एवं गुरुग्राम (हरियाणा) में हर संभावित जगह जगह पहुंच कर काफी तलाश की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रवि एवं दिलीप वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस पर टीम ने इन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया।

Comment List