भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई की अनूठी परंपरा, जोगाराम पटेल ने कहा- तीसरा बजट भी होगा माइलस्टोन, बजट सत्र ऐतिहासिक रहेगा
भूपेंद्र सैनी एवं प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह भी मौजूद रहे
भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने 50 से अधिक परिवेदनाएं सुनीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है। पटेल ने आगामी बजट सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष से सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की।
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी एवं प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आज की सुनवाई में 50 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनका यथासंभव समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में नियमित रूप से कार्यकर्ताओं की सुनवाई की जा रही है और इस तरह की सुव्यवस्थित व्यवस्था शायद ही किसी अन्य राजनीतिक दल में देखने को मिलती हो। संगठन के पदाधिकारी भी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आगामी 28 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पहले दो बजट राज्य के लिए माइलस्टोन साबित हुए हैं और उसी तरह तीसरा बजट भी राजस्थान के विकास में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
विपक्ष की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र की शक्ति है और उनसे अपेक्षा है कि वे राजस्थान के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए नकारात्मकता और अशोभनीय भाषा से बचना चाहिए तथा विकास के मुद्दों पर अपना विजन प्रस्तुत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है और विपक्ष को तुलना के आधार पर रचनात्मक सुझाव देने चाहिए। विधानसभा का मंच जनहित और विकास से जुड़े मुद्दों के लिए होना चाहिए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत एवं शिवचरण माथुर के समय की स्वस्थ संसदीय परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उसी गौरवपूर्ण परंपरा का अनुसरण किया जाना चाहिए।
मंत्री पटेल ने कहा कि आगामी बजट सत्र कार्य अवधि और कार्य—दोनों ही दृष्टि से ऐतिहासिक होगा और सदन में तर्क-वितर्क के माध्यम से राजस्थान की जनता के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Comment List