किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, वाहन रैली निकाली और कलेक्ट्री पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया
सभा की अध्यक्षता कर रहे तारा सिंह सिद्धू ने समापन भाषण दिया
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देने, मुक्त व्यापार समझौतों में खेती किसानी और किसानों के हितों की रक्षा करने आदि मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।
जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों के क्रम में बुधवार को मोर्चा की राजस्थान शाखा ने भी वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन किया और कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारी डॉ. संजय माधव ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो आंदोलन के केन्द्रीय नारे के साथ किए प्रदर्शन में जयपुर में खासा कोठी चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली और कलेक्ट्री पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान आंदोलन के दौरान किए गए समझौते को लागू करने, बिजली का निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने, सम्पूर्ण कर्ज माफी, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देने, मुक्त व्यापार समझौतों में खेती किसानी और किसानों के हितों की रक्षा करने आदि मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश के अन्य कई जिलों और तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए गए। रैली के बाद सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के नेता डॉ. संजय माधव, भारतीय किसान यूनियन के राजाराम मील, सवार्दय किसान सभा के सवाई सिंह, कालेज शिक्षकों के नेता डॉ. घासीराम चौधरी, सीटू की राज्य उपाध्यक्ष सुमित्रा चोपड़ा, भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेता तांश आजाद, कच्ची बस्ती फेडरेशन के नेता विजय बहादुर गौड़, महिला समिति की कुसुम सांईवाल, संतोष डूडी आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे तारा सिंह सिद्धू ने समापन भाषण दिया।

Comment List