भाजपा की सक्रिय सदस्यता और संगठन चुनावों पर बैठक, वसुंधरा भी पहुंचीं पार्टी कार्यालय

भाजपा व्यक्ति विशेष का संगठन नहीं, हर तीन साल में होते हैं चुनाव: सीएम शर्मा

भाजपा की सक्रिय सदस्यता और संगठन चुनावों पर बैठक, वसुंधरा भी पहुंचीं पार्टी कार्यालय

भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है, जिसका संविधान है और पंच निष्ठाएं हैं। ये सभी पंच निष्ठाएं और संविधान के संस्कार लेकर ही हम चुनाव लड़ते हैं।

जयपुर। प्रदेश में उपचुनाव की समाप्ति के बाद अब भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान और संगठन के होने वाले चुनावों में जुट गई है। रविवार को भाजपा ऑफिस में इसे लेकर बैठक हुई। जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित जिला स्तर के जिम्मेदार प्रभारी मौजूद रहे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पार्टी कार्यालय पहुंचीं। वे यहां करीब दस मिनट रुकी। इस दौरान पार्टी कार्यालय आए उपचुनाव में जीते पांचों नए विधायकों से भी वे मिलीं। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है, जिसका संविधान है और पंच निष्ठाएं हैं। ये सभी पंच निष्ठाएं और संविधान के संस्कार लेकर ही हम चुनाव लड़ते हैं। भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक दल नहीं है, जिसमें हर तीन साल में चुनाव होते हों। भाजपा की बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से निर्वाचन होता है।

भाजपा में प्रवेश युवा मोर्चा के माध्यम से होता है, जो युवाओं के लिए राजनीति की पहली पाठशाला है। भाजपा व्यक्ति विशेष का संगठन नहीं है। भाजपा में हमेशा देश को प्रथम, दूसरे पर पार्टी और तीसरे नंबर पर व्यक्ति को रखा जाता है। भजनलाल और मदन राठौड़ ने जीत कर आए नए पांच विधायकों को साफा पहनाकर बधाई दी। कहा कि संगठन चुनाव का पर्व-2024 की यह बैठक महत्वपूर्ण है जो दिल्ली में आयोजित राष्टÑीय बैठक की तर्ज पर आयोजित हो रही है। 

कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ी, बड़े नेताओं की बोलती बंद हुई: राधामोहन दास
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजनीति की दो जातियां होती है। एक सत्ता और दूसरी संगठन। हमे संगठन को मजबूत बनाते हुए हर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान को सफल बनाना है। कार्यकर्ताओं की मेहनत ही है कि आज हम उपचुनाव में पांच सीटे जीतकर आए हैं। उपचुनावों में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ गई है। कांग्रेस के बड़े नेताओं की बोलती बंद हो गई है। सक्रिय सदस्यता अभियान संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने सक्रिय सदस्यता, प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी ने संगठनात्मक चुनाव की जानकारी दी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम