शातिर बाइक चोर गिरफ्तार : चोरी की बाइक बरामद, नशे का आदी है आरोपी
मादक पदार्थ खरीदने में खर्च कर देते हैं
थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि 25 जून 2025 को गौरव शर्मा निवासी मालवीय नगर ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दी।
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शातिर 2 चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित विशाल बर्मन (21) कोतवाली कूच बिहार हाल विजय कॉलोनी मालवीय नगर और बबलू दास (21) कोतवाली कूच बिहार हाल विजय कॉलोनी बालवीय नगर का रहने वाला है। का रहने वाला है। थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि 25 जून 2025 को गौरव शर्मा निवासी मालवीय नगर ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दी।
इस रिपोर्ट पर टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपित चिन्हित हो गया। इसके बाद दबिश देकर विशाल बर्मन और बाबूदास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी है और रैकी कर मकान व दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले जाता है। ये चोरी की बाइक के पुर्जों को खोलकर अलग-अलग रास्तों में कबाड़े वाले को बेच देते हैं। बाइक बेचकर जो रुपए मिलते हैं, उन्हें मादक पदार्थ खरीदने में खर्च कर देते हैं।

Comment List