शातिर नकबजन गिरोह का सरगना गिरफ्तार : नशे के लिए कॉलोनियों में करता था रैकी, चोरी का माल बरामद
मोटरसाइकिल से पहुंचता और सरिये से ताले तोड़कर अंदर घुसता
विशेष टीम ने लगातार 30-40 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का रूट तैयार किया और नकबजनों का ठिकाना न्यू ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में होना पाया।
जयपुर। पुलिस थाना हरमाडा ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्यवाही करते हुए शातिर नकबजन गिरोह के सरगना मंगलचन्द सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें 6 बड़ी बैटरियां, एलईडी टीवी, प्रिंटर, मिक्सर, पियानो, स्पीकर, साउंड मशीनें, किताबें और खिलौने शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पूरण शर्मा निवासी सिरसी राधाकिशनपुरा की रिपोर्ट जांच प्रारम्भ की गई थी। विशेष टीम ने लगातार 30-40 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का रूट तैयार किया और नकबजनों का ठिकाना न्यू ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में होना पाया। इसके बाद टीम ने शातिर नकबजन को दबोच लिया।
तरीका वारदात
गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है और नशे के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए दिन में कॉलोनियों में रैकी करता था। वह मंदिरों, स्कूलों और सहकारी समितियों को निशाना बनाकर रात के समय मोटरसाइकिल से पहुंचता और सरिये से ताले तोड़कर अंदर घुसता। वहां से नगदी, जेवर, बैटरियां और अन्य सामान चोरी कर ले जाता। नगदी रकम को आरोपी नशे और मौजमस्ती में उड़ा देता था।

Comment List