पैक्स विहीन 39 ग्राम पंचायतों में शीघ्र कराएं ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन : मुकेश मूण्ड
सीएससी में पंजीकृत पैक्स में आय बढ़ाने के निर्देश
उन्होंने म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना के अंतर्गत पंजीकृत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के खाते केन्द्रीय सहकारी बैंक में खुलवाने एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तर मुकेश मूण्ड ने कहा कि जिले में पैक्स विहीन 39 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समिति का शीघ्र गठन किया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारिता विकास कमेटी (डीसीडीसी) की मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम मूण्ड ने पैक्स विहीन 39 ग्राम पंचायतों में शीघ्र ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन करने एवं पैक्स कम्पयूटराइजेशन योजनान्तर्गत चयनित पैक्स को अगस्त माह में गो एण्ड लाइफ किए जाने एवं सीएससी में पंजीकृत पैक्स में आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना के अंतर्गत पंजीकृत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के खाते केन्द्रीय सहकारी बैंक में खुलवाने एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Comment List