जोधपुरा में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, 5 मृत मिले, घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शवों को कब्जे में लिया
लोगों उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना देनी चाही तो ये लोग ग्रामीणों से झगड़े पर उतारू हो गए और हाथ छुड़ाकर फरार हो गए।
पावटा। प्रागपुरा थाना क्षेत्र की जोधपुरा ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र में दोपहर घटित कृत्य से ग्रामीणों में आक्रोश है। प्राप्त सूचना से कुछेक बावरिया समुदाय के लोग ग्राम जोधपुरा की न्यू कॉलोनी में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की फिराक में खड़े थे। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां बावरिया समुदाय के दो व्यक्ति एक बोरे को कंधे पर ले जाते दिखे, जिन्हें रोककर बोरे के बारे में पूछा तो जानकारी देने की बजाय आवेश में आ गए। ग्रामीणों ने उनसे बोरा छीनकर देखा तो उसमें पांच मोर मृत अवस्था में मिले। लोगों उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना देनी चाही तो ये लोग ग्रामीणों से झगड़े पर उतारू हो गए और हाथ छुड़ाकर फरार हो गए।
घटनाक्रम को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और राष्ट्रीय पक्षियों के शिकार प्रकरण को लेकर आक्रोश जाहिर किया। सूचना पर वनपाल नाका प्रभारी यादराम जाट मौके पर पहुंचे और मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शवों को कब्जे में लिया। नाका प्रभारी ने बताया घटनाक्रम स्थल पर 2 मोर व 3 मोरनी मृत मिली हैं। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर आरोपित युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार मृत मोरों की बेचान पर शिकारियों को अच्छी कीमत मिलती है, इसलिए मोर के शिकार के मामलों की पुनरावृति देखने को मिलती है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राकेश समोता, सुरेन्द्र मौर्या, शिम्भू दयाल चौधरी, विक्रम नेहरा, धोलूराम जाट, रामुतार सैनी, झांजूराम मौर्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comment List