पावर बाइक चोरी करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद
आरोपी पर पुलिस थाना बाड़ी, धौलपुर में दर्ज प्रकरण में 5,000 का इनाम भी घोषित
पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की कार्रवाई में पावर बाइक चोरी करने वाला वांछित आरोपी लवकुश उर्फ काना गुर्जर गिरफ्तार कर लिया गया है
जयपुर। पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की कार्रवाई में पावर बाइक चोरी करने वाला वांछित आरोपी लवकुश उर्फ काना गुर्जर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थाना प्रताप नगर, जयपुर पूर्व क्षेत्र से चोरी की गई अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना का विवरण
12 जुलाई 2025 को परिवादी अरिहंत जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बाइक (नंबर RJ60-SA-1669) घर की पार्किंग से चोरी हो गई। सीसीटीवी में एक अज्ञात युवक बाइक का ताला तोड़कर ले जाता हुआ नजर आया। इस पर मुकदमा संख्या 399/2025 धारा 303 (2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
खुलासा
पुलिस ने परंपरागत पुलिसिंग व तकनीकी जांच से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पहले से चोरी हो चुकी अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। आरोपी पर पुलिस थाना बाड़ी, धौलपुर में दर्ज प्रकरण में 5,000 का इनाम भी घोषित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
लवकुश गुर्जर उर्फ काना सैमल का पुरा थाना कंचनपुर धौलपुर

Comment List