बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज : 6 गेट खुले, बनास नदी में छोड़ा जा रहा है पानी
मीटर खोल दिया गया
पानी की आवक तेज होने पर गेट नंबर 11 को भी 2 मीटर खोल दिया गया। रविवार शाम 5 बजे बांध में पानी और बढ़ने के बाद गेट नंबर 9 व 12 को भी खोला गया।
जयपुर। बीसलपुर बांध के 6 गेट रविवार को ही खोल दिए गए थे, जो आज भी खुले हुए हैं। इससे 60100 क्यूसेक (प्रति सेकेंड) पानी की निकासी की जा रही है। सुबह तक गेट नंबर 10 से 6010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। उसके बाद पानी की आवक को देखते हुए गेट नंबर 11 को भी खोल दिया गया। गेट नंबर 10 को 2 मीटर खोलकर 12020 क्यूसेक और गेट नंबर 11 को एक मीटर खोलकर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।
पानी की आवक तेज होने पर गेट नंबर 11 को भी 2 मीटर खोल दिया गया। बांध में पानी और बढ़ने के बाद गेट नंबर 9 व 12 को भी खोला गया। इन चारों गेटों से 36060 क्यूसेक पानी की निकासी जारी थी। क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद रात को 8 नंबर और 13 नंबर गेट भी खोले गए। अब आज बीसलपुर बांध के 6 गेट से 60100 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

Comment List