जल जीवन मिशन : राजस्थान में 60 लाख परिवारों को अब भी पानी का इंतजार, मार्च 2024 तक 100% कनेक्शन का था लक्ष्य
राज्य में कुल 1.07 करोड़ परिवारों तक पानी पहुंचाने का था लक्ष्य
राजस्थान में जल जीवन मिशन (JJM) की धीमी रफ्तार ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
जयपुर। राजस्थान में जल जीवन मिशन (JJM) की धीमी रफ्तार ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिशन के तहत अभी तक राज्य के 60 लाख परिवारों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया है। प्रदेश में सिर्फ 56% काम ही पूरा हो सका है, जबकि मार्च 2024 तक 100% कनेक्शन का लक्ष्य था। घोटालों और इंजीनियरों की लापरवाही के कारण ग्रामीण इलाकों की ढाणियां अब भी नल कनेक्शन के इंतजार में हैं। इस देरी का असर जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय रैंकिंग पर भी पड़ा है, जहां राजस्थान 31वें स्थान पर है।
राज्य में कुल 1.07 करोड़ परिवारों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 45% घरों में कनेक्शन नहीं हो सका है। केंद्र सरकार ने मिशन की अवधि तीन साल बढ़ा दी है, लेकिन तपती गर्मी में पानी की कमी से ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है।

Comment List