जलदाय विभाग का अवैध कनेक्शनों पर एक्शन, पानी की चोरी में भरतपुर और अजमेर रीजन अव्वल

अभियान में 16,548 अवैध कनेक्शन काटे, 12 एफआईआर दर्ज, 17.11 लाख की वसूली

अब तक 980 कनेक्शन नियमित किए गए हैं और 16,548 कनेक्शनों को हटा दिया गया है।

जयपुर। प्रदेश में पानी की चोरी भरतपुर और अजमेर रीजन टॉप पर है। जलदाय विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह स्थिति सामने आई है। विभिन्न जिलों में अवैध पानी कनेक्शनों पर चल रही कार्रवाई के तहत 18,523 अवैध कनेक्शनों की पहचान की गई है। इनमें से अब तक 980 कनेक्शन नियमित किए गए हैं और 16,548 कनेक्शनों को हटा दिया गया है। इससे शेष 995 कनेक्शन अभी भी अवैध हैं, जिन पर कार्रवाई की जानी बाकी है।

अजमेर में सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन
राज्य में सबसे अधिक अवैध कनेक्शन अजमेर क्षेत्र में पाए गए हैं, जहां कुल 3,796 कनेक्शनों की पहचान की गई है। इसमें से 3,340 कनेक्शन या तो नियमित किए गए या हटा दिए गए हैं, जबकि अभी भी 360 कनेक्शन अवैध बने हुए हैं। इसके अलावा, इस क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है और 1.2378 लाख रुपये की वसूली की गई है।

भरतपुर में सबसे बड़ी वसूली
भरतपुर में 4,678 अवैध कनेक्शन पाए गए थे, जिनमें से 4,315 को हटाया गया है और पांच कनेक्शन अभी भी अवैध हैं। यहां कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, लेकिन अब तक की सबसे अधिक 8.546 लाख रुपये की वसूली की गई है।

जयपुर और जोधपुर में एफआईआर की संख्या
जयपुर और जोधपुर क्षेत्रों में कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जयपुर II क्षेत्र में सबसे अधिक छह एफआईआर दर्ज की गई हैं, जहां कुल 3,132 अवैध कनेक्शन पाए गए थे। वहीं, जोधपुर II क्षेत्र में पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं, जहां 1,384 अवैध कनेक्शन मिले थे।

Read More संजय बाजार से हटेगा अवैध हटवाड़ा, प्रदर्शन के बाद मांगों पर बनी सहमति

कुल आंकड़े
राज्य भर में अब तक 18,523 अवैध कनेक्शनों में से 17,528 कनेक्शनों को या तो हटाया गया या नियमित किया गया है, जबकि 995 कनेक्शन अब भी अवैध हैं। कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 17.1148 लाख रुपये की वसूली की गई है।

Read More दौड़़ना स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है : दिलावर

Post Comment

Comment List