Weather Update : प्रदेशभर में मौसम साफ, उत्तरी हवाओं से पूर्वी इलाकों में बढ़ेगा सर्दी का असर
सुबह-शाम सर्दी की दस्तक नजर आ रही है
उत्तर भारत में बर्फबारी के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ने लगा है। प्रदेश में आसमान साफ बने रहने के कारण आगामी दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने सुबह-शाम सर्दी का अहसास बढ़ने के चलते अलग-अलग अंचलों में पारा में दो से तीन डिग्री तक लुढ़कने की संभावना जताई है।
जयपुर। उत्तर भारत में बर्फबारी के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ने लगा है। प्रदेश में आसमान साफ बने रहने के कारण आगामी दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने सुबह-शाम सर्दी का अहसास बढ़ने के चलते अलग-अलग अंचलों में पारा में दो से तीन डिग्री तक लुढ़कने की संभावना जताई है। प्रदेश में आगामी दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के पीछे कारण बताते हुए मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण मौसम साफ हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह-शाम सर्दी की दस्तक नजर आ रही है और दिन में धूप खिल रही है।
तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच बीकानेर, चूरू, गंगानगर, पिलानी सहित कई शहरों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि डूंगरपुर, बारां, सिरोही, करौली, दौसा सहित कई शहरों में तापमान में मामूली बढोतरी हुई है। मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले दो सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। उत्तरी भारत से ठंडी हवाओं के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ सकता है। पहले सप्ताह में तापमान में दो से तीन डिग्री और दूसरे सप्ताह में तीन से पांच डिग्री तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

Comment List