Weather Update : राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल, कड़ाके की सर्दी का जोर
नए साल में पहली बार तापमान 0 डिग्री रिकॉर्ड
प्रदेश में आज सुबह फिर मौसम में बदलाव आया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। इससे सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है। राजस्थान के अधिकतर जिले आज घने कोहरे की भी चपेट में। शनिवार सुबह कोटा-झालावाड़ हाईवे पर एक स्लीपर बस भी धुंध के कारण पलट गई। हादसे में 30 से ज्यादा पैसेंजर्स घायल हुए।
जयपुर। प्रदेश में आज सुबह फिर मौसम में बदलाव आया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। इससे सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है। राजस्थान के अधिकतर जिले आज घने कोहरे की भी चपेट में है। शनिवार सुबह कोटा-झालावाड़ हाईवे पर एक स्लीपर बस भी धुंध के कारण पलट गई। हादसे में 30 से ज्यादा पैसेंजर्स घायल हुए है। एक्सीडेंट के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज सीकर, हनुमानगढ़ समेत 10 जिलों में आज घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट है।
वहीं, नए साल में पहली बार तापमान 0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में दिन का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी 2-3 दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

Comment List