Weather Update : मौसम खुला, धूप खिली लेकिन बर्फीली हवाओं और गलन भरी सर्दी ने कपाए हाड़
सर्दी का असर काफी बढ़ गया
राजस्थान में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ गई है। जयपुर सहित कई जिलों में दिन-रात का तापमान 10 डिग्री तक गिरा, माउंट हिल स्टेशन पर रात का तापमान माइनस 5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26-27 जनवरी को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से आंधी-बारिश और कोहरे की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में मौसम खुल गया है और धूप खिली हुई है, लेकिन कल हुई बारिश के कारण आज गलन भरी सर्दी का असर बना हुआ है। वहीं, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान के अधिकतर हिस्से शनिवार सुबह से बर्फीली हवा की चपेट में हैं। दिन और रात के तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है। जयपुर सहित अधिकांश जिलों में दिन और रात का तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में सर्दी का असर काफी बढ़ गया है। हिल स्टेशन माउंट में शुक्रवार रात का तापमान माइनस 5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। ये इस सीजन का सबसे कम तापमान है। शनिवार सुबह यहां जगह-जगह बर्फ की मोटी परत जमी नजर आई। वहीं, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई जिलों में खेतों में बर्फ जम गई। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़क गया है। जयपुर, दौसा, अलवर सहित कई जिलों में सुबह से बर्फीली हवा चल रही है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य में आज और 25 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 26 और 27 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के असर से आंधी-बारिश की संभावना है। कई इलाकों में घना कोहरा भी रह सकता है।

Comment List