एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला स्वागत योग्य, जूली ने कहा- कांग्रेस हमेशा युवाओं के हित में करती रही है कार्य
भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने के हाईकोर्ट का फैसले को स्वागत योग्य बताया है।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने के हाईकोर्ट का फैसले को स्वागत योग्य बताया है। जूली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती रही है। देश में पेपर लीक के खिलाफ उम्रकैद तक की सजा एवं 10 करोड़ रुपये जुर्माना, दोषियों की संपत्ति कुर्क जैसा कठोर कानून सबसे पहले राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ही बनाया था।
कांग्रेस सरकार के समय रीट परीक्षा लेवल 2 की परीक्षा में अनियमितताएं सामने आईं थी, जिसे सरकार ने रद्द कर समयबद्ध तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित करवाई तथा 50,000 युवाओं को नौकरी दी थी। भाजपा जनता में तो सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर अलग बातें करती है, लेकिन अदालत में इस परीक्षा को रद्द न करने के लिए प्रयास करती रही। इससे भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है।

Comment List