शादी से किया इंकार तो देवर ने भाभी को चाकू से गोदा, हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने किया डिटेन

पति लक्की कटारिया की एक साल पहले बीमारी के चलते मौत

शादी से किया इंकार तो देवर ने भाभी को चाकू से गोदा, हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने किया डिटेन

शास्त्री नगर थाना इलाके में गुरुवार शाम को ममेरे देवर ने चाकू से गोदकर भाभी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में उसे कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में गुरुवार शाम को ममेरे देवर ने चाकू से गोदकर भाभी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में उसे कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से हत्या करने वाला आरोपी अनिल फरार हो गया हालांकि पुलिस  ने उसे डिटेन कर लिया। बताया गया कि आरोपी रिश्ते में लगने वाली भाभी पूनम (30) से शादी करना चाहता था लेकिन जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो मौका देखकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतका पूनम कटारिया (30) अपने बेटे विराट (12) और हिमांशु (8) के साथ प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर में रहती थी। इसके पति लक्की कटारिया की एक साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पूनम मकानों में खाना बनाने जाती है। शाम करीब साढ़े सात बजे वह खाना बनाकर वापस आ रही थी तो अचानक सामने आए ममेरे देवर ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं। 

ऐसे चला पता
स्थानीय लोगों ने तुरंत पूनम की जेठानी सुमन को फोन किया। सुमन ने पूनम की बहन ललिता को पूछा कि पूनम कहां तो उसने कहा कि वह खाना बनाने गई है। तब उसने बताया कि उस पर किसी ने चाकूओं से हमला कर दिया है और वह घायल हालत में पड़ी है। खुलासा हुआ कि अनिल पिछले तीन साल से पूनम से शादी करने का दबाव बना रहा था। पूनम ने बार-बार शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज अनिल ने पहले भी पूनम पर जानलेवा हमला किया था। 

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रिकॉर्ड समय में दो हजार करोड़ का राजस्व किया अर्जित, एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल  ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रिकॉर्ड समय में दो हजार करोड़ का राजस्व किया अर्जित, एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल 
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में मात्र 299 दिनों में 2 हजार करोड़ से अधिक का यात्री...
नीरजा मोदी स्कूल में कई खामियां : याचिका दायर करने का अधिकार भी नहीं, सीबीएसई ने कहा- कोर्ट ने टाली याचिका
अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना : शराब बिक्री का समय बढ़ाने का विचार चिंताजनक और जनविरोधी, सीधे तौर पर अपराध को देती है बढ़ावा
इटली में खिसकी 4 किमी लंबी चट्टान : खाई में लटके सैकड़ों आवास, लोगों को निकाला बाहर
मिलावट पर चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई : 43 हजार लीटर घी सीज, पूर्व में भी नमूना पाया गया था अनसेफ
एसओजी का बड़ा खुलासा : दोबारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का हुआ था पेपर लीक, सहायक अभियंता समेत संगठित गिरोह की भूमिका उजागर
बारामती विमान हादसा: दुर्घटनास्थल से ब्लैकबॉक्स बरामद, पुलिस जांच जारी