जयपुर एयरपोर्ट पर सर्दियों की तैयारी तेज : लो विज़िबिलिटी में भी सुगम उड़ान संचालन, प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार
रनवे लाइट और अप्रोच लाइट का गहन रखरखाव
सर्दियों के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता की चुनौतियों को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी हैं। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक CAT-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) संचालित है, जो दुनिया की सबसे एडवांस नेविगेशनल प्रणालियों में एक माना जाता है।
जयपुर। सर्दियों के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता की चुनौतियों को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी हैं। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक CAT-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) संचालित है, जो दुनिया की सबसे एडवांस नेविगेशनल प्रणालियों में एक माना जाता है। इसकी मदद से अत्यधिक कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ संभव हो पाता है। सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए रनवे मार्किंग, रनवे लाइट और अप्रोच लाइट का गहन रखरखाव किया जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने लो विज़िबिलिटी ऑपरेशन के दौरान सहायता के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की विशेष तैनाती भी कर दी है। जयपुर एयरपोर्ट नजदीकी राज्यों के कई एयरपोर्ट्स के लिए मुख्य डायवर्जन सेंटर के रूप में भी काम करता है। पिछले वर्ष दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच कुल 80 फ्लाइट को खराब दृश्यता के कारण डायवर्ट किया गया था, जिन्हें जयपुर में सुचारू रूप से हैंडल किया गया। सर्दियों के मौसम को देखते हुए इस बार भी एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है।

Comment List