10 मिनट में पूरी वारदात : ताले तोड़े, कट्टे में चांदी भरी घसीटते हुए ले गए और बाइक से हो गए फरार

पुलिस अभी हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही

10 मिनट में पूरी वारदात : ताले तोड़े, कट्टे में चांदी भरी घसीटते हुए ले गए और बाइक से हो गए फरार

माणक चौक थाना इलाके के सिद्धिविनायक कॉम्पलेक्स स्थित श्री गजानंद ज्वेलर्स के मालिक विनोद अग्रवाल और उनका पूरा परिवार वारदात के बाद सदमे हैं। इनके साथ ही पूरे कॉम्प्लेक्स में दुकान चला रहे स्थानीय व्यापारी भी इस वारदात से अचंभित हैं। चोरों ने वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे कई कैमरे बंद हो गए।

जयपुर। माणक चौक थाना इलाके के सिद्धिविनायक कॉम्पलेक्स स्थित श्री गजानंद ज्वेलर्स के मालिक विनोद अग्रवाल और उनका पूरा परिवार वारदात के बाद सदमे हैं। इनके साथ ही पूरे कॉम्प्लेक्स में दुकान चला रहे स्थानीय व्यापारी भी इस वारदात से अचंभित हैं। चोरों ने वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे कई कैमरे बंद हो गए। कॉम्पलेक्स में करीब डेढ़ घंटे तक चोरों ने मनमानी की। बदमाशों ने इतने अंदर तक आकर वारदात की जबकि वहां गार्ड भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते से बदमाश आए और जाली काटकर सिर्फ श्रीगजानंद ज्वेलर्स को निशाना बनाया, उससे लग रहा है कि किसी ने इस दुकान की रैकी कराई है हालांकि पुलिस अभी हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है। 

पुलिस की जांच शुरू, साक्ष्य एकत्र
सूचना पर माणक चौक पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घायल गाडार्ें को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायल हुए गार्ड मानसिंह (42) गुढ़ाचन्द जी मालू करौली, गिरिराज प्रसाद (55) खेड़ली अलवर और मदन नेपाल का रहने वाला है। इन तीनों से भी पूछताछ की जा रही है। 

14 साल से कर रहे हैं दुकान
ज्वैलर विनोद अग्रवाल के बेटे ने बताया कि वे लाल कोठी के रहने वाले हैं और करीब 14 साल से यहां पर ज्वेलरी की दुकान कर रहे हैं। बदमाश पूरे जीवन की कमाई लेकर चले गए। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी सुरक्षा के बावजूद यह सब होगा।

कॉम्पलेक्स में संचालित हैं 70 दुकानें
सिद्धि विनायक कॉम्पलेक्स में करीब 70 दुकानें संचालित हैं, जिनमें से आधा दर्जन दुकानें ज्वेलरी की हैं। रात को कॉम्पलेक्स के मुख्य गेट बंद कर दिए जाते हैं और चारों तरफ  जाली लगी है। दिन में दो गार्ड तैनात रहते हैं जबकि रात में एक गार्ड ड्यूटी पर होता है वहीं दिन में काम करने वाला एक गार्ड अंदर ही सोता है। दुकानों के अदंर के सीसीटीवी बंद कर दिए जाते हैं, जबकि कॉम्प्लेक्स के चौक में लगे सीसीटीवी चालू रहते हैं।

Read More अभियोंजन विभाग के संवर्गों का पुनर्मूल्यांकन, 1200 पदों की नई स्वीकृति जारी

Post Comment

Comment List

Latest News

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
मायरा मीठा करने सुजानगढ़ आ रहा एक परिवार दुर्घटना के शिकार हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो...
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा
पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो
रूसी राष्ट्रपति व्लादी​मीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को किया याद 
हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : अब तक 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल