एसएमएस में पैरों की जन्मजात विकृति क्लबफुट बिना ऑपरेशन सही करने की तकनीक पर वर्कशॉप
कार्यशाला मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित
अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग में टेढे़ पांव या क्लब फु ट के रोगी सम्पूर्ण राष्ट्र में सर्वाधिक संख्या में आते हैं।
जयपुर। एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार को टेढ़े पैरों की जन्मजात विकृति क्लबफुट को बिना ऑपरेशन सही करने की तकनीक पॉन्सटी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ आचार्य डॉ आरपी आसट ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था क्योर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जन्मजात टेढ़े पावों की विकृति को बिना ऑपरेशन के ही पॉन्सटी टेक्निक से प्लास्टर लगा कर उपचार की विधि पर कार्यशाला मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई।
अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग में टेढे़ पांव या क्लब फुट के रोगी सम्पूर्ण राष्ट्र में सर्वाधिक संख्या में आते हैं। नेशनल हेल्थ मिशन एवं क्योर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्लब फु ट फ्री राजस्थान के अंतर्गत जयपुर में क्लब फु ट रोगियों की पंजीकृत संख्या 4060 है, जो पूरे भारत में पंजीकृत 18000 में से सर्वाधिक है। कार्यशाला में क्योर इंडिया के मेडिकल डायरेक्टर डॉ मैथ्यू वर्गीस, डॉ संतोष, डॉ कुमार शशिकांत एवं विभागाध्यक्ष डॉ आरपी आसट ने ऑथार्ेपैडिक्स में पीजी कर रहे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

Comment List