वर्ल्ड लॉयन डे आज: तीन शेरनी, दो शेर और एक शावक कर रहे रोमांचित, सभी हैं प्योर एशियाटिक
पिछले दिनों सृष्टि के सैंपल जांच के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर भेजे गए थे, जहां से सृष्टि के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है
बायोलॉजिकल पार्क में शेर त्रिपुर और शेरनी दुर्गा रहवास कर रही है
जयपुर। वन्यजीवों को निहारने की हसरत लिए वन्यजीव प्रेमी नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क की ओर रुख करते हैं। यहां आकर वे बायोलॉजिकल पार्क में पिंजरों के अंदर अटखेलियां करते बाघ, बघेरे, शेर सहित अन्य वन्यजीवों को देखते हैं तो वहीं सफारी में शेरों को देख रोमांचित हो जाते हैं।
सफारी में तीन शेर-शेरनी
नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क में शेर त्रिपुर और शेरनी दुर्गा रहवास कर रही है। वहीं शेर शावक भी है। दूसरी ओर लॉयन सफारी में शेर शक्ति, शेरनी तारा और सृष्टि रहवास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सृष्टि के सैंपल जांच के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर भेजे गए थे, जहां से सृष्टि के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। अब सितंबर में इसके द्वारा शावकों को जन्म देने की संभावना जताई जा रही है।
यहां शेरों की संख्या
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: शेर त्रिपुर, शेरनी दुर्गा और एक नर शावक।
लॉयन सफारी में संख्या: शेर शक्ति, शेरनी सृष्टि और तारा।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और लॉयन सफारी में प्योर एशियाटिक शेर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सफारी में रहवास कर रही शेरनी सृष्टि जल्द ही शावकों को जन्म दे सकती है।
-डॉ अरविंद माथुर, वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

Comment List