विश्व पर्यटन दिवस : केसर क्यारी-शीश महल के फव्वारे होंगे आकर्षण का केंद्र, संगोष्ठी में होगी चर्चा
इस संबंध में अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने आदेश जारी किए हैं
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा तथा आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा।
जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल में स्थित केसर क्यारी के फव्वारों को सुबह 8 से 11 बजे तक एवं शीशमहल स्थित फव्वारों को सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक नियमित रूप से चलाया जाएगा। आमेर महल में आने वाले पर्यटकों को तम्बाकू, पान एवं धुमपान से संबंधित सामग्री महल के अन्दर ले जाये जाने पर रोक रहेगी। इस संबंध में अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने आदेश जारी किए हैं।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आमेर महल में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा तथा आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। आमेर महल में पर्यटन एवं पर्यटक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आमेर महल के पर्यटन में नवाचार एवं नवीन संभावनाओं को तलाशना एवं पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी करने संबंधित उपायों पर चर्चा करना है। संगोष्ठी में आमेर स्थित गाईड यूनियन के अधिकतम 3 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
Comment List