मिनी ट्रक का ब्रेक फेल, खाई में गिरा, घायल चालक-खलासी का चल रहा इलाज
एक घंटे लगा रहा जाम
मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना बाइपास पर एनबीसी कंपनी का मिनी ट्रक पलट गया।
जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना बाइपास पर एनबीसी कंपनी का मिनी ट्रक पलट गया। ब्रेक फेल होन की वजह से अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर खाई में जा गिरा। हादसे में घायल चालक व खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक यातायात जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब सवा सात की है। केवी स्कूल की ओर से आ रहा ट्रक सीतापुरा जा रहा था।
झालाना बाइपास स्थित श्मशान के पास अचानक ब्रेक फेल हुए तो चालक घबरा गया। चालक ने वाहन चालकों की जान बचाने के चक्कर में सड़क किनारे नगर निगम की दीवार से ट्रक को टकराया, ताकि मिनी ट्रक रोका जा सके। उसे इस बात का पता नहीं था कि दीवार के पीछे खाई है। इसके चलते ट्रक दीवार तोड़ता हुआ खाई में जा गिरा।

Comment List