कर्जा चुकाने के लिए युवक का किया अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों को पकड़कर अपहृत युवक को मुक्त करा लिया

कर्जा चुकाने के लिए युवक का किया अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

कुछ अज्ञात युवक उसका अपहरण कर ले गए। इस रिपोर्ट पर थानाप्रभारी चित्रकूट जहीर अब्बास ने टीम के साथ पीछा कर तीन घंटे में बदमाशों को पकड़कर अपहृत युवक को मुक्त करा लिया।

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने देर रात अकेले घूम रहे युवक का अपहरण करने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राहुल अपहरण करने के बाद मिलने वाले रुपयों से अपने लिए बुलट खरीदने वाला था, जबकि दूसरे आरोपी आकाश ने अपने ऊपर हुए कर्जे को चुकाने के लिए अपहरण किया था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आकाश कुमावत वैष्णव रेजीडेंसी कालवाड़ और राहुल सिंह कालवाड़ रोड का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा बारह बजे विनय कुमार सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह चित्रकूट इलाके में कैफे चलाता है। इस कैफे पर उसकी मौसी का लड़का विक्रम सिंह भी रहता है। रात को ये कैफे में ही सोते थे। विक्रम कैफे के बाहर घूम रहा था। कुछ अज्ञात युवक उसका अपहरण कर ले गए। इस रिपोर्ट पर थानाप्रभारी चित्रकूट जहीर अब्बास ने टीम के साथ पीछा कर तीन घंटे में बदमाशों को पकड़कर अपहृत युवक को मुक्त करा लिया।

मांगी एक लाख रुपए की फिरौती
डीसीपी अमित ने बताया कि अपहरण करने के बाद आरोपियों ने विक्रम के फोन से विनय को फोन कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। कुछ देर बाद आरोपियों ने 80 हजार रुपए मांगना शुरू कर दिया। आरोपी फिरौती मांगने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लेते थे। 

ऐसे आए पकड़ में 
आरोपी फिरौती की रकम मांगने के लिए मोबाइल को आॅन करते और बंद कर लेते थे। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चाकू की नोक पर विक्रम का अपहरण किया था और स्कूटी पर बैठाकर बगरू की तरफ गए थे। इस दौरान वह विनय को फिरौती के रुपए लेने के लिए लगातार फोन कर रहे थे। विनय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम ने पीछा करना शुरू किया। लगातार लोकेशन का पीछा करते हुए टीम बगरू पेट्रोल पंप पर पहुंच गई। वहां जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

 

Read More लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में नए समीकरण के आसार : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस की प्रशंसा कर दिए भाजपा से जुड़ने के संकेत महाराष्ट्र में नए समीकरण के आसार : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस की प्रशंसा कर दिए भाजपा से जुड़ने के संकेत
उनकी पार्टी ने बीएमसी का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। उद्धव संभवत: भाजपा के साथ गठबंधन का रास्ता...
अत्यधिक धारदार, सिंथेटिक सामग्री से बने मांझों पर लगाई जाए रोक : समित
लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
पेंटिंग में छात्र दिखा रहे प्रतिभा
मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा
हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए शुरू किया अभियान, सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : मोदी
डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार, मदन प्रजापति ने कहा- कुशासन के जरिए कांग्रेस ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का किया काम