वोट चोरी के मुद्दे पर सड़क पर युवा कांग्रेस : भाजपा-चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- राहुल गांधी के हरियाणा और बिहार में खुलासे के बाद भाजपा की खुली पोल
नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप
वोट चोरी के मुद्दे पर शुक्रवार को पीसीसी कार्यालय में राजस्थान युवा कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के चुनाव आयोग घेराव करने के लिए कूच करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पीसीसी मुख्यालय पर इकट्ठे हुए कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया।
जयपुर। वोट चोरी के मुद्दे पर शुक्रवार को पीसीसी कार्यालय में राजस्थान युवा कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के चुनाव आयोग घेराव करने के लिए कूच करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन में राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मुंड, यशवीर सूरा, मीडिया चेयरमैन जसविंदर चौधरी, रवि सिंगदर आदि भी मौजूद रहे। पीसीसी मुख्यालय पर इकट्ठे हुए कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन के बाद जब कार्यकर्ता चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने के लिए कूच करने लगे तो पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर संसार चन्द्र रोड पर रोक दिया। कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर विद्याधर नगर थाने ले गए। युवा कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी के हरियाणा और बिहार में वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा की पोल खुल गई है। राहुल गांधी के सबूत देने के बाद भी चुनाव आयोग जांच कर सच्चाई सामने नहीं ला रहा है। युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा का लगातार विरोध करती रहेगी।

Comment List