राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का आयोजन : 13 राज्यों के 168 युवाओं का अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के सचिव संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे
राजस्थान विधानसभा के ऐतिहासिक सदन में शनिवार को एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन शुरू हुआ, जब देश के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 168 युवा छात्र-छात्राएं ‘युवा संसद’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुटे
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के ऐतिहासिक सदन में शनिवार को एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन शुरू हुआ, जब देश के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 168 युवा छात्र-छात्राएं ‘युवा संसद’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुटे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के सचिव संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, गुजरात सहित जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और नई दिल्ली के कुल 55 विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। युवा संसद में 56 छात्र-छात्राएं विधानसभा सदन में खड़े होकर आतंकवाद, भारत की सुरक्षा और पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करवाने जैसे संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि युवा संसद छात्रों के लिए संसदीय प्रक्रिया को समझने, लोकतंत्र में भागीदारी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सजग नागरिक बनने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सार्वजनिक भाषण कला, तार्किक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है।
उन्होंने इस मंच को युवाओं को आलोचक के स्थान पर भागीदार बनने की प्रेरणा देने वाला बताया और कहा कि इस तरह की पहलें ही उन्हें सामाजिक परिवर्तन का वाहक बनाएंगी। युवा संसद जैसे आयोजन भविष्य के जागरूक नागरिक तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास हैं।

Comment List