नवजात की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा, नर्सिंग ऑफिसर एपीओ, डॉक्टर को अस्पताल से हटाया
आईसीयू में भर्ती किया गया था
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों, ड्यूटी पर कार्यरत कम्पाउंडर व डॉक्टर दोनों से विस्तृत पूछताछ की।
डग। डग उप जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही एक नवजात शिशु की मौत का कारण बन गई। मामला चौकड़ी कला निवासी भावना कुंवर पत्नी महेन्द्र सिंह चौकड़ी कला का है, जिन्हें गुरुवार रात्रि सामान्य प्रसव से बेटे हुआ। लेकिन कुछ समय बाद रात में नवजात की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दिखाने ड्यूटी पर तैनात कम्पाउंडर प्रशांत मेहर के पास पहुंचे। कम्पाउंडर ने अटेंडर को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश भारद्वाज के निवास भेज दिया।
जहां परिजन डॉक्टर को जगाने के लिए दरवाजा खटखटाते लेकिन डॉक्टर बाहर नहीं आए। नवजात की हालत बिगड़ती गई सुबह 8 बजे जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तब तक नवजात को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों, ड्यूटी पर कार्यरत कम्पाउंडर व डॉक्टर दोनों से विस्तृत पूछताछ की। उन्होंने दोनों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। इधर घटना के बाद प्रशासन ने कम्पाउंडर प्रशांत मेहर को झालावाड़ एपीओ कर दिया गया है।
आईसीयू में भर्ती किया गया था
नवजात को सांस लेने में तकलीफ और घबराहट थी। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। अटेंडर डॉक्टर को बुलाने गए, लेकिन वे नहीं आए। लापरवाही के चलते डॉक्टर को कछनारा अस्पताल में लगाया व कंपाउंडर को झालावाड़ के लिए एपीओ किया गया और जो भी कार्यवाही होगी जल्द की जाएगी।
- विकास जैन, डग ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी।

Comment List