बढ़ते अतिक्रमण से सिकुड़ रही सड़कें, राहगीर परेशान
मुख्य सड़कों पर आधे घंटे तक लगा रहता जाम
कई बार जाम में फंसकर यात्रियों की छूट जाती है ट्रेन।
भवानीमंडी। नगर में बढ़ते अतिक्रमण से यातायात के बहुत बुरे हाल हो गए हैं। मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन तिराहे से पचपहाड़ मार्ग पर तथा रेलवे स्टेशन तिराहे से रामनगर तक इसके अलावा शहर के भीतरी हिस्से में भी ट्रैफिक जाम जगह-जगह लगना आम बात हो गई है, इससे राहगीर काफी परेशान है। ट्रैफिक जाम कि यह हालत हो गई है कि कई बार तो जाम में फंसकर यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। मुख्य सड़कों पर आधे आधे घंटे तक जाम लगे रहते हैं लेकिन आए दिन हो रहे इस ट्रैफिक जाम को सुधारने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह उदासीन है।
नियमों की हो रही अनदेखी
भवानीमंडी के पचपहाड़ बायपास तथा बस स्टैंड से बायपास चौराहा तक की कुछ दुकानें, दीवारें, सड़क से दूरी के नियम की धज्जियां उड़ा रही है। नतीजतन आए दिन बायपास मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वही कालवा स्थान चौराहा जहां रेल्वे फाटक बंद होने के कारण दिनभर जाम लगा रहता है। चौराहे के आसपास लगने वाली दुकानों को हटाकर बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सकता है। वहीं कृषि उपज मंडी वाला एरिया भी पूरी तरह से अतिक्रमण में फस चुका हैं। जिसमें कई अवैध ढाबे है। जहां बैठकर शराबी शराब पीते है जो कि जघन्य अपराधों को जन्म देती है।
ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण: पाकिंग व्यवस्था का नहीं होना
नगर में स्थित निजी अस्पतालों, बैंकों, मॉल व कॉम्प्लेक्स आदि के पास व्यवस्थित पार्किंग नहीं होना भी ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण है। वहीं दुकानदारों द्वारा प्रचार के लिए सड़कों पर बोर्ड लगाना भी अतिक्रमण का हिस्सा है।
छोटे दुकानदारों को जगह दे प्रशासन
पुरानी सब्जीमंडी में स्थित संजय मंच जिस पर नगरपालिका ने कार्यक्रमों के लिए रखा था, लेकिन संजय मंच व गांधी मंच के पूरे परिसर में फुटकर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें बना ली है। इन फुटकर व्यापारियों को नगरपालिका को अन्यंत्र जगह देकर दुकानें में लगवानी चाहिए तथा संजय मंच को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए रखना चाहिए। वहीं नगर पालिका प्रशासन को सरकारी चिकित्सालय के पास बने सुलभ शौचालय को चारों तरफ से अतिक्रमण से मुक्त कर मरीजों के परिजनों के लिए चालू करवाना चाहिए। वहीं कालवा स्थान चौराहा जहां अक्सर बंद होती रेल्वे फाटक से ट्रैफिक जाम होता है। जहां चौराहे की सड़क पर अस्थाई दुकानें लगाकर दुकानदारों ने यातायात व्यवस्था को ओर बिगाड़ रखा है। अब देखना यह कि नगरपालिका और प्रशासन बढ़ते अतिक्रमण और नगर में आए दिन बाधित हो रहे ट्रैफिक जाम से कब निजात दिलाता है।
इनका कहना
अतिक्रमण एक जटिल समस्या है। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। मेरा सुझाव है कि नगरपालिका संजय मंच वाली जगह में छोटे दुकानदारों के लिए पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे फिर कार्यवाही करे वो लोग इसके लिए तैयार है।
- प्रितपाल सिंह, अध्यक्ष, पूर्व व्यापार संघ
दुकानों के आगे रखे बोर्ड सड़क पर हटाकर पालिका को नष्ट कर देने चाहिए एवं आम नागरिक को भी स्वयं इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा।
- अनवर चौधरी, समाजसेवी
नगरपालिका के द्वारा प्रशासन को लिखित में दिया हुआ जैसे ही जाप्ते की व्यवस्था होती है। सप्ताह में एक दो दिन कार्यवाही करेंगे और एक-एक करके पूरे रोड का अतिक्रमण हटाएंगे।
- आरिफ खान, अतिक्रमण प्रभारी।
पुराना अतिक्रमण है, इन अतिक्रमणों पर कार्यवाही पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्यवाही होती है। हमने लिखकर दिया हुआ है।
- कैलाश बोहरा, नगरपालिका अध्यक्ष

Comment List