पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर साथी के साथ फरार
बुहाना थाने में मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस हिरासत से भागे
जिले के बुहाना थाने में मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गए। पुलिस ने सोमवार देर रात तक आरोपियों को तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आरोपियों में से एक बुहाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
झुंझुनूं। जिले के बुहाना थाने में मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गए। पुलिस ने सोमवार देर रात तक आरोपियों को तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आरोपियों में से एक बुहाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
दोनों आरोपी पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए। बुहाना पुलिस ने भिर्र के प्रदीप उर्फ संजय पुत्र धर्मवीर जाट व भिर्र का ही रहने वाला हिस्ट्रीशीटर विरेंद्र उर्फ विनेंद्र पुत्र दलीप सिंह को एक होटल पर पहुंच कर मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड चल रहे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे आरोपियों ने टॉयलेट जाने के लिए कहा तथा इस दौरान जैसे ही पुलिसकर्मी ने लॉकअप का दरवाजा खोला तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर थाने के गेट से फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
Comment List