शहीदों पर देश को गर्व, बलिदान अमूल्य धरोहर : दिया कुमारी

हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति का अनावरण 

शहीदों पर देश को गर्व, बलिदान अमूल्य धरोहर : दिया कुमारी

कार्यक्रम के दौरान नवलगढ विधानसभा क्षेत्र के शहीद विरांगनाओं व उनके परिवारजनों का शॉल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

नवलगढ़। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के खिरोड़ में शहीद हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते दिया कुमारी ने शहीदों पर देश को गर्व, बलिदान को अमूल्य बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को याद करते कहा कि वाजपेयी जी ने शहीदों की पार्थिव देह को  घर तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैनिक कल्याण के क्षेत्र में वन रैंक, वन पेंशन शुरू करने के लिए आभार जताते गत 11 वर्ष में देश में सैनिक कल्याण और सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में हुए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बाड़मेर में सभा में 30 हजार से अधिक संख्या में महिलाएं आई, जो बड़ी बात है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र के शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया। सभा में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने नौजवानों को देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही। सभा को खंडेला विधायक सुभाष मील ने भी संबोधित किया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री का नांगल समेत उदयपुरवाटी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आमजन और कार्यकर्ताओं ने महेंद्र चंदवा के नेतृत्व में स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोहार्गल के बरखंडी में रोप वे का कार्य शुरू हो रहा है। वहीं नवलगढ में ट्रोमा सेंटर, जिला अस्पताल, 90 करोड़ से अधिक की सड़कों की सौगात दी गई है। 

वीरांगनाओंं और परिजनोंं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नवलगढ विधानसभा क्षेत्र के शहीद विरांगनाओं व उनके परिवारजनों का शॉल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान शहीद वीरांगना प्रभाती देवी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान वीरांगना भंवरी देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, स्याना देवी, भगवानी देवी, मोहनी देवी, दुर्गा देवी, बसंती देवी, मुंगी देवी सहित शहीद के अनेक परिवारजनों के सम्मान किया गया।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प