464 ग्राम सोना गबन मामले का खुलासा
464 ग्राम सोने का गबन करने वाला दुकान का कर्मचारी गिरफ्तार
शहर के महामंदिर हलके में एक सुनार का 464 ग्राम सोना गबन करने के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है। इस बारे में सुनार की तरफ से 6 अप्रेल को केस दर्ज कराया गया था।
जोधपुर। शहर के महामंदिर हलके में एक सुनार का 464 ग्राम सोना गबन करने के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है। इस बारे में सुनार की तरफ से 6 अप्रेल को केस दर्ज कराया गया था।
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना में राजीव नगर निवासी गोपाल सोनी पुत्र लालचंद सोनी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसक ी दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी बीकानेर के देशनोक स्थित सोनारों का बास निवासी जुगल किशोर सोनी पुत्र नंदलाल सोनी ग्राहकों को ऑर्डर दिए सोने के आभूषण सहित गत दिनों चंपत हो गया था। बाद में फोन भी बंद कर दिया था। वह कई टालमटोल जवाब देता रहा। बाद में 464 ग्राम सोने का गबन कर गया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिस पर आज आरोपी जुगल किशोर सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी भीलवाड़ा के बेरनी गांव में भाग गया। जहां से उसे पकड़ा जा सका।
सोने के गहनों को पिघला कर बेच दिया:
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीकानेर में विजय सोनी और उसके भाई राजेश सोनी की दुकान पर जाकर आभूषण को पिछला कर ढली बनाकर विजय सोनी को बेच दिया। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि प्रार्थी और अप्रार्थी ने अब राजीनामा की लिखापढ़ी पुलिस के समक्ष पेश की है। घटना में अन्य आरोपियों की तलाश के साथ माल बरामदगी के प्रयास जारी है।

Comment List