आईआईटी जोधपुर स्थानीय और राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध : बिरला
आईआईटी जोधपुर में बहुभाषी विज्ञान कॉमिक्स और शोध अनुदान पहल का आगाज
इसके अलावा, संस्थान की नई वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया, जो सभी उप-साइट्स के साथ एकीकृत हैं और अद्यतन सामग्री प्रबंधन प्रणाली से युक्त हैं।
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्मित व्याख्यान कक्ष, बहुभाषी विज्ञान कॉमिक्स शृंखला तथा कई नई शैक्षणिक पहलों का शुभारंभ किया। व्याख्यान कक्ष-कक का निर्माण 3,381 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 14.80 करोड़ की लागत से हुआ है। अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इस कॉम्प्लेक्स में तीन बड़े कक्ष हैं, प्रत्येक में 160 छात्रों के बैठने की क्षमता है। इनमें स्मार्ट पोडियम, नवीनतम ऑडियो-विजुअल प्रणाली और मल्टीपर्पज हॉल शामिल हैं। इमारत को दिव्यांगजनों की सुविधा अनुसार डिजाइन किया गया है और यह ऊर्जा-कुशल निर्माण का आदर्श उदाहरण है। बिरला ने खेल-खेल में विज्ञान नामक बहुभाषी विज्ञान कॉमिक्स शृंखला का विमोचन किया। आईआईटी जोधपुर के शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी केंद्र तथा स्कूल ऑफ डिजाइन की ओर से विकसित इस शृंखला में एसटीईएम शिक्षा को रोचक कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
ये कॉमिक्स 12 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित हुई हैं, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप हैं। इस पहल का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य तकनीक, टिकाऊ विकास जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देना है। अपने संबोधन में ओम बिरला ने कहा, आईआईटी जोधपुर विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को साकार कर रहा है। यहां परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय है। संस्थान स्थानीय एवं राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा व रक्षा क्षेत्र में संस्थान के योगदान की सराहना की। निदेशक प्रो. अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी जोधपुर एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर रहा है जहां विश्व स्तरीय शोध, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और सामाजिक सरोकार एक साथ जुड़ते हैं।
संस्थान की नई वेबसाइट का लोकार्पण
इसके अलावा, संस्थान की नई वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया, जो सभी उप-साइट्स के साथ एकीकृत हैं और अद्यतन सामग्री प्रबंधन प्रणाली से युक्त हैं। समारोह में 18 नव-नियुक्त संकाय सदस्यों को 3.6 करोड़ की कुल निधि वाले शोध नवाचार अनुदान प्रदान किए गए।
Comment List