राजेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री गहलोत पर लगाया आरोप
जोधपुर में टूटी सडकों को लेकर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला
राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि जोधपुर में दो नगर निगम है लिहाजा दोनो के पास बजट नही है ऐसे में 25 अगस्त को मैने सीएम को पत्र लिखकर मांग की थी कि जोधपुर की दोनो निगमों की वित्तीय स्थिति अच्छी नही है लिहाजा इन दोनो निगमों को 400-400 करोड का बजट दिया जाए।
जोधपुर में टूटी सडकों को लेकर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि जोधपुर शहर में जब मुख्यमंत्री दौरे पर आए तो सडकों की दुर्दशा को देखते हुए हेलीकॉप्टर से ही पाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए और हेलीकॉप्टर से ही खेल मैदान तक पहुंचे। जबकि सीएम को सडकों से होते हुए जाना चाहिए था ताकि उनको सडकों की दर्दशा का अंदाजा हो सके कि जोधपुरवासी किस परेशानी से गुजर रहे है। ये मुख्यमंत्री का गृह नगर है ऐसे में पिछले साढे तीन सालों में यहां सडकों के निर्माण से लेकर किसी तरह के मरम्मत के कार्य नही होने का आरोप भी लगाया। राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि जोधपुर में दो नगर निगम है लिहाजा दोनों के पास बजट नही है। ऐसे में 25 अगस्त को मैंने सीएम को पत्र लिखकर मांग की थी कि जोधपुर की दोनों निगमों की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है लिहाजा इन दोनों निगमों को 400-400 करोड का बजट दिया जाए।

Comment List