सूर्यदेव ने बरसाए शोले, थार भट्टी की तरह तपने लगा : लू चलने के आसार प्रबल, पारा 43 पार

चक्कर आने से युवती बालकनी से गिरी, मौत

सूर्यदेव ने बरसाए शोले, थार भट्टी की तरह तपने लगा : लू चलने के आसार प्रबल, पारा 43 पार

प्रदेश सहित मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरूवार को मारवाड़ भट्टी की तरह तपने लग गया। सुुबह से ही सूर्यदेव ने आग उगलनी शुरू कर दी।

जोधपुर। प्रदेश सहित मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरूवार को मारवाड़ भट्टी की तरह तपने लग गया। सुुबह से ही सूर्यदेव ने आग उगलनी शुरू कर दी। गर्म हवा के थपेड़े चलने लगे है ऐसे मेें लू चलने के आसार प्रबल हो गए है। शहर की सडक़ें चौराहे सूने हो गए है। दोपहर बारह बजे तक सडक़ों पर लोगों की रौनकी फीकीं पड़ गई। जोधपुर शहर में सुबह से ही भीषण गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ी। तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश सहित मारवाड़ में लू चलने की संभावना है और पारा 45-47 डिग्री पार जा सकता है।

जोधपुर संभाग मेें आज तेज गर्मी ने आमजन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। भीषण गर्मी और उमस का दौर सुबह से ही देखने को मिल गया। मारवाड़ भट्टी की तरह तपने लगा है। सूर्यदेव आसमां से शोले बरसा रहे है। गर्मी में अब कूलर पंखें बेजान साबित हो गए है। कूलरों में भरा पानी बार बार सूखने से गृहणियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी की मार झेल रहे सूर्यनगरी के लोग पानी को भी तरस रहे है। कई जगहों पर पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पानी की मांग को लेकर सडक़ों पर उतर आए है। शहर में रोज कहीं ना कहीं पानी को लेकर प्रदर्शन भी हो रहा है। मगर जलदाय विभाग पानी की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है। मारवाड़ में आगामी दो तीन दिनों में तापमान 45-47 डिग्री जाने के साथ लू चलने की आशंका प्रबल हो रखी है।
चक्कर आने से युवती बालकनी से गिरी, मौत

इधर शहर के माता का थान स्थित अमृत नगर में बालकनी में काम रही युवती को चक्कर आने से वह गिर गई। घायल होने पर परिजन ने उसे अस्पताल लेकर गए। मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। अमृत नगर माता का थान क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की भावना पुत्र बाबूलाल 12 मई को अपने घर की बालकनी में काम रही थी। तब संभवत: गर्मी के चलते उसे अचानक से चक्क र आया और वह गिर गई। जिस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। मगर अब उसकी मौत हो गई। पिता ने हालांकि माता का थान थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है।

Read More बीजू जोसफ ने जारी किए आदेश, 41 इंस्पेक्टर के तबादले 

Post Comment

Comment List

Latest News

तिल द्वादशी 26 को : जल में तिल डालकर नहाने से हो जाता है तीर्थ स्नान, द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी बड़ा महत्व  तिल द्वादशी 26 को : जल में तिल डालकर नहाने से हो जाता है तीर्थ स्नान, द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी बड़ा महत्व 
नारद और स्कंद पुराण के मुताबिक माघ महीने की द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी महत्व बताया गया...
डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता आदेश पर लगाई रोक 
गहलोत को नजर का चश्मा बदल लेना चाहिए, मोदी सरकार के विकास कार्य नहीं दिख रहे : मदन राठौड़
छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक
केवल मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए : डोटासरा
प्रियंका गांधी ने छात्रों की आत्महत्याओं पर व्यक्त की चिंता, यह अत्यंत डरावना
प्रिंसिपल और दलाल 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बीएड के प्रेक्टिकल में फेल नहीं करने की एवज में मांगी घूस