असर खबर का - कोटा यूनिवर्सिटी ने जारी किया एग्जाम फॉर्म भरने का शेड्यूल
15 फरवरी तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, विवि आया हरकत में
खबर प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय एडमिनेस्ट्रेशन हरकत में आया और गुरुवार को एग्जाम फॉर्म भरे जाने का शेड्यूल जारी कर दिया।
कोटा। कोटा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में सेमेस्टर एग्जाम के फॉर्म शुक्रवार से आॅनलाइन भरे जाना शुरू हो गया है, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगा। हालांकि, विलम्ब शुल्क के साथ 26 फरवरी तक फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र लेट होने, एग्जाम फॉर्म में विलम्ब व परीक्षा आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं किए जाने से विद्यार्थियों की समस्याओं को दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध में खबर प्रकाशित कर यूनिवर्सिटी प्रशासन का ध्यान विद्यार्थियों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय एडमिनेस्ट्रेशन हरकत में आया और गुरुवार को एग्जाम फॉर्म भरे जाने का शेड्यूल जारी कर दिया।
विलम्ब शुल्क के साथ 26 तक मौका
कोटा विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहला, तीसरा, पांचवा, सातवां और नवें सेमेस्टर परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म 15 फरवरी तक आॅनलाइन भरे जाएंगे। इसी के साथ स्नातक भाग द्वितीय, तृतीय, स्नातकोत्तर-उत्तरार्द्ध, बीए, बीएससी, एडिशनल स्नातक समस्त व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के साथ नियमित, पूर्व व स्वयंपाठी विद्यार्थी अंतिम तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। अंतिम तिथि तक फॉर्म भरने से चूकने पर विद्यार्थी 100 रुपए विलम्ब के साथ 20 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। यदि, इस निर्धारित तिथि तक भी कोई छात्र फॉर्म नहीं भर पाता है तो ऐसी स्थिति में उन्हें परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
29 तक कॉलेज में जमा करवानी होगी हार्डकॉपी
आॅन लाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म व चालान की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करवानी होगी। छात्रों को 29 फरवरी तक कॉलेज पहुंचकर हार्डकॉपी जमा करवा सकते हैं।
नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
दैनिक नवज्योति ने 3 फरवरी के अंक में पहले साल ही 2 माह लेट हुआ सेमेस्टर, दांव पर लगा लाखों विद्यार्थियों का भविष्य शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें परीक्षा करवाना तो दूर एग्जाम फॉर्म तक नहीं भरवाए जाने को लेकर विद्यार्थियों की परेशानियों को प्रमुखता से प्रकाशित कर कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। खबर के माध्यम से शैक्षणिक सत्र लेट होने से विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया था। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने का शेड्यूल जारी किया। जिससे परीक्षा को लेकर छात्रों का असमंजस दूर हो सका।

Comment List