असर खबर का - अतिक्रमण पर किया प्रहार, तीन घंटे चली कार्रवाई
थोक फल सब्जीमंडी में पहुंचा अमला तो मचा हड़कम्प
अतिक्रमण से आए दिन जाम लग रहा था।
कोटा। शहर में एरोड्राम के पास स्थित थोक फल सब्जीमंडी में अतिक्रमण के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा था। इस पर मंडी प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस और नगर निगम के सहयोग से मंडी परिसर और गेटों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई की। करीब तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान मंडी परिसर में जमा अवैध फल और सब्जी विके्रताओं को खदेड़ दिया। इस दौरान मंडी में टीनशेड के नीचे नीलामी स्थल पर पड़े माल को भी हटाया गया। मंडी प्रशासन काफी समय से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता था, लेकिन पुलिस जाब्ता उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को पुलिस जाब्ता और नगर निगम की टीम उपलब्ध होने के बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, जो सुबह करीब साढेÞ आठ बजे तक चली। तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान मंडी परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया।
अब मंडी परिसर की लगातार होगी मॉनिटरिंग
थोक फलसब्जी मंडी के सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि मंडी परिसर और गेट के बाहर काफी समय से अतिक्रमण की समस्या हो रही थी। इससे थोक मंडी का कारोबार प्रभावित हो रहा था। पुलिस और नगर निगम का जाप्ता उपलब्ध होने के बाद गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरों का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में अब मंडी परिसर में कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा मंडी के कर्मचारी को मौके पर भेजकर लगातार जायजा लिया जाएगा, ताकि मंडी परिसर में फिर से अतिक्रमण नहीं हो सके। परिसर से पूरी तरह से अतिक्रमण हटा दिया गया है। इससे अब कारोबार में कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहीं व्यापारियों और ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
मंडी गेट पर नहीं लगेगा जाम
मंडी समिति के अधिकारियों के अनुसार थोक फल सब्जीमंडी के गेटों पर अवैध रूप से फल और सब्जियों के ठेले खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। मंडी में रोजाना काफी संख्या में ट्रकों और अन्य वाहनों में फल और सब्जियां आती है। मंडी के गेटों पर ठेले खड़े होने से आए दिन लग रहा था। इससे थोक व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। वहीं ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जाप्ता उपलब्ध होने से गुरुवार को मंडी के गेटों पर खड़े होने वाले फल और सब्जियों के ठेले को हटा दिया गया। वहीं अब उन्हें हिदायत दी गई कि वह गेटों के सामने अपने ठेले नहीं लगाएंगे। यदि फिर से यहां ठेले लगाए तो जब्त कर लिए जाएंगे।
नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था मामला
शहर की थोक फलसब्जी मंडी में हो रहे अतिक्रमण के सम्बंध में दैनिक नवज्योति में 25 जून को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें बताया था कि मंडी के सभी गेटों के बाहर सब्जी और फल विक्रेताओं ने दुकानें और ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे मंडी में रोजाना जाम की स्थिति बनने लगी है। फल और सब्जी लेकर आने वाले बड़े वाहन अतिक्रमण के कारण गेट पर फंस जाते हैं। गेट के बाहर मौजूद अतिक्रमी अपने ठेलों को नहीं हटाते हैं। इससे कई बार विवाद की स्थिति तक हो जाती है। ऐसे में मंडी के गार्डो को आकर जाम हटवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। इस सम्बंध में मंडी प्रशासन ने कई बार समझाइश कर अतिक्रमियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती नहीं होने से वह फिर से डेरा जमा लेते हैं। इससे मंडी के आढतियों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना
मंडी प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस और नगर निगम के सहयोग से मंडी परिसर और गेटों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई की। करीब तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान मंडी परिसर में जमा अवैध फल और सब्जी विके्रताओं को खदेड़ दिया। अब मंडी परिसर की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
- विश्वजीत सिंह, सचिव, थोक फल सब्जीमंडी कोटा

Comment List